The question is below(प्रश्न नीचे है)
| important G.K. |
नमस्कार दोस्तों, मैं S. Mani आज आपको सामान्य ज्ञान के 10 बहुत हीं महत्वपूर्ण प्रशन बताऊंगा जो आपके General Exam और आपके Knowledge के लिए बहुत ही मददगार होगा !! यह General Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सबाल है !! और यह General Exam के लिए है !!यह Daily G.K. (Click) का चौथा सेट है !! अगर आपको यह प्रशन अच्छा लगे तो इसे दोस्तों में जरुर शेयर करें (शेयर करने के लिए दाहिने तरफ कोना में तीन बिंदु पर क्लिक करें और शेयर के Option में जाएँ).
Timing:- Daily 10:00 AM
(1) दास कैपिटल पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) जोसेफ स्तालिन
(c) एडम स्मिथ
(d) गुन्नार मिर्डल
Ans:- (a)
(2) योजना पत्रिका का प्रकाशन कहां से होता है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा
(b)सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा
(c)प्रकाशन विभाग द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
(3) वेल्थ ऑफ नेशंस पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) एडम स्मिथ
(b) मार्शल
(c)पीगू
(d) कींस
Ans:- (a)
(4) एशियन ड्रामा किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?
(a)डेविड रिकार्डो
(b)गुन्नार मिर्डल
(c)जे एम० कींस
(d)बी एस० मिन्हास
Ans:- (b)
(5) 'फ्री ट्रेड टुडे' पुस्तक के लेखक हैं ?
(a)पी० एन० भगवती
(b) जगदीश भगवती
(c)सी० रंगराजन
(d)जे एम० लिंगदोह
Ans:- (b)
(6) पॉलिटिक्स ऑफ चरखा नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) अशोक मेहता
(b)जे०सी० कृपलानी
(c)जे०बी० कृपलानी
(d)के०सी० मशरूवाला
Ans:- (b)
(7) इंडिया इज फॉर सेल किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) विक्रम सेठ
(b)खुशवंत सिंह
(c) शोभा डे
(d) चित्रा सुब्रहाण्यम
Ans:- (d)
(8) द फ्यूचर ऑफ इंडिया नामक पुस्तक का लेखक कौन है ?
(a)बिमल जालान
(b)दीपक चोपड़ा
(c)अमिताभ घोष
(d)एन. के.सिंह
Ans:- (a)
(9) कार्ल मार्क्स की पुस्तक दास कैपिटल प्रकाशित हुई थी?
(a) 1857
(b)1862
(c) 1867
(d) 1872
Ans:- (c)
(10) दास कैपिटल पुस्तक के लेखक कार्ल मार्क्स कौन देश के रहने वाले थे?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) ब्रिटेन
(d)पोलैंड
Ans:- (a)
(11) वाणिज्यक पत्रिका वाणिज्य का प्रकाशन कहां से होता है?
(a)नई दिल्ली
(b)कोलकाता
(c)न्यूयॉर्क
(d)मुंबई
Ans:- (d)
(12) 'प्लानिंग एंड द पुअर' पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) डेविड रिकार्डो
(b)बी एस मिन्हास
(c)गुन्नार मिर्डल
(d)एडम स्मिथ
Ans:- (b)
(13) Poverty and Unbritish Rule in india किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?
(a)लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) दादाभाई नौरोजी
(d)सत्येंद्र नाथ टैगोर
Ans:- (c)
(14) पावर्टी एंड फैमिन्स पुस्तक का लेखक कौन हैं?
(a)अमृत्य सेन
(b) कार्ल मार्क्स
(c)सी० रंगराजन
(d)शोभा डे
Ans:- (a)
(15) नोबेल पुरस्कार विजेता प्रथम एशियाई अर्थशास्त्री प्रो०अमृत्य सेन की लिखित पुस्तक कौन है?
(a) कलेक्टिव चॉइस एंड सोशल वेलफेयर
(b)पावर्टी एंड फैमिन्स
(c)इंडिया इकनोमिक डेवलपमेंट एंड सोशल ऑपर्चुनिटी
(d)उपयुक्त में से सभी
Ans:- (d)
जय हिन्द !!
Please Comment ConversionConversion EmoticonEmoticon
Note: only a member of this blog may post a comment.