The question is below(प्रश्न नीचे है)
| important G.K.-6 |
नमस्कार दोस्तों, मैं S. Mani आज आपको सामान्य ज्ञान के 20 बहुत हीं महत्वपूर्ण प्रशन बताऊंगा जो आपके General Exam और आपके Knowledge के लिए बहुत ही मददगार होगा !! यह General Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सबाल है !! और यह General Exam के लिए है !!यह Daily G.K. (Click) का छठा सेट है !! अगर आपको यह प्रशन अच्छा लगे तो इसे दोस्तों में जरुर शेयर करें (शेयर करने के लिए दाहिने तरफ कोना में तीन बिंदु पर क्लिक करें और शेयर के Option में जाएँ).
Timing:- Daily 10:00 AM
(1) निम्नलिखित में से सदिश राशि है ?
(a) वेग
(b)द्रव्यमान
(c)समय
(d)लंबाई
Ans:- (a)
Read Other Set
Must Read SET-8 (Click)
Must Read SET-7 (Click)
(2) अदिश राशि है ?
(a) ऊर्जा
(b)बल आघूर्ण
(c) संवेग
(d)उपयुक्त सभी
Ans:- (a)
(3) पास्कल इकाई है ?
(a) आद्रता
(b)दाब
(c)वर्षा
(d)तापमान
Ans:- (b)
Please Share and Supportकृपया शेयर करें और Support करें
(4) पारसेक इकाई है ?
(a) दूरी की
(b)प्रकाश की चमक की
(c)समय की
(d)चुंबकीय बल की
Ans:- (a)
(5) चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं | इसको
किसके द्वारा समझाया जा सकता है ?
(a) सापेक्षता सिद्धांत
(b) न्यूटन का पहला नियम
(c) न्यूटन का दूसरा नियम
(d)न्यूटन का तीसरा नियम
Ans:- (b)
लोगो की कमजोरियों का पता लगाने से अच्छा है,
मनुष्य अपने दुर्गुणों और कमजोरियों का पता लगाए !!
(6) रॉकेट .............. के सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(a) ऊर्जा संरक्षण
(b)बरनौली परमेय
(c)एबेगद्रो परिकल्पना
(d)संवेग संरक्षण
Ans:- (d)
(7) एक किलोग्राम राशि का वजन है?
(a) 1 न्यूटन
(b)10 न्यूटन
(c)9 .8 न्यूटन
(d) 9न्यूटन
Ans:- (c)
(8) बल का गुणनफल है ?
(a) द्रव्यमान और बेग का
(b)द्रव्यमान और त्वरण का
(c)भार और बेग का
(d) भार और त्वरण का
Ans:- (b)
(9) शुन्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तु की /का -
(a) समान गति होती है
(b)समान वेग होता है
(c) समान त्वरण होता है
(d)समान बल होता है
Ans:- (c)
(10) निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है ?
(a) अधि वर्ष
(b)चंद्र माह
(c) प्रकाश वर्ष
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
(11) पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?
(a) बेग
(b) त्वरण
(c)द्रव्यमान
(d)बल
Ans:- (c)
(12) एंपियर मात्रक है ?
(a) प्रकाश तिर्व्रता का
(b)विघुत आवेश का
(c) विघुत घारा का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
(13) एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है | जब बर्फ पूर्णत: पिघल जाएगी तो विकर में पानी का तल -
(a) बढ़ेगा
(b)घटेगा
(c)उतना ही रहेगा
(d)पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
Ans:- (c)
(14) एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है जब लिफ्ट जा रही हो -
(a) त्वरण के साथ ऊपर
(b)त्वरण के साथ नीचे
(c)समान गति के साथ ऊपर
(d)समान गति से नीचे
Ans:- (b)
(15) दूध से क्रीम निकालने में कौन सा बल लगता है ?
(a) अपकेंद्री बल
(b)अभिकेंद्रीय बल
(c)उपकेंद्री बल
(d)बाहय बल
Ans:- (a)
(16) तेल दीप की बत्ती में तेल.................. के कारण ऊपर उठता है |
(a) दाब अंतर
(b)केशिका क्रिया
(c)तेल की निम्न श्यानता
(d) गुरुत्वीय बल
Ans:- (b)
(17) ध्वनि की चाल अधिकतम होती है ?
(a) वायु में
(b)निर्वात में
(c)जल में
(d)इस्पात में
Ans:- (d)
मुर्ख लोगो से कभी बहस नहीं करनी चाहिए,
वो पहले आपको अपने स्तर पर ले आयेंगे,
और फिर अपने अनुभव से आपको हरा देंगे !!
(18) जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है, तो ?
(a) इसका द्रव्यमान बदल जाएगा
(b)इसका भार बदल जाएगा परंतु द्रव्यमान नहीं
(c)भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएंगे
(d)न द्रव्यमान और न ही भार बदलेंगे
Ans:- (b)
(19) वर्षा की बूंद गोलाकार होती है?
(a) सतही तनाव के कारण
(b)वायू के वातावरणीय घर्षण के कारण
(c)गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
(d)वर्षा जल की श्यानता कारण
Ans:- (a)
(20) पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है?
(a) 1/5
(b) 1/4
(c) 1/6
(d) 1/8
Ans:- (c)
जय हिन्द !!
Please Comment ConversionConversion EmoticonEmoticon
Note: only a member of this blog may post a comment.